महाराष्ट्रः ओवैसी के MLA ने बीच रोड पर बनवा दिया टीपू सुल्तान का 'स्मारक', बुलडोजर एक्शन से तोड़ा गया

20 नवंबर 1750 को जन्मे टीपू का पूरा नाम सुल्तान फतेह अली साहब टीपू था। दक्षिण भारत में मैसूर साम्राज्य पर उसने दिसंबर 1782 से लेकर अपनी मृत्यु यानी 1799 तक शासन किया था। उसे आज भी कई लोग "टाइगर ऑफ मैसूर" (मैसूर का बाघ) के नाम से भी जानते हैं। हालांकि, इतिहासकारों में उसकी छवि को लेकर अलग-अलग मत हैं।

Tipu Sultan, Dhule, Maharashtra

तोड़े जाने के बाद यह चबूतरा कुछ ऐसा नजर आया। (फोटोः @AdvAshutoshBJP/टि्वटर)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
महाराष्ट्र में औरंगजेब और टीपू सुल्तान पर सियासी विवाद और तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई से लगभग 320 किमी दूर धुले शहर में टीपू पर बना एक अवैध स्मारक तोड़ दिया गया है। बीच रोड (वडजई रोड चौफुली) पर इस चबूतरे का निर्माण असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक फारुक अनवर शाह की मदद से कराया था, जिस पर बुलडोजर एक्शन हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंड्रेड फीट स्ट्रीट पर चौक है, जहां पर सुंदरीकरण का काम हो रहा था। इसी बीच, शाह ने बिना किसी की अनुमति के यह स्मारक बनवा दिया और उसका नाम टीपू के नाम पर रखवाया। जैसे ही इस बारे में बीजेपी की स्थानीय इकाई को पता चला, उन्होंने कड़ा विरोध जताया और सूबे के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास एक इस संदर्भ में एक चिट्ठी भेजी थी।

दो-तीन महीने से चल रहा टीपू-औरंगजेप पर विवाद

दरअसल, सड़क के बीच में बनवाए गए इस अवैध स्मारक को लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था। उन्हीं की शिकायत के बाद प्रशासन ने इस पर दो दिन पहले अपनी कार्रवाई की। वैसे, राज्य में टीपू को लेकर यह इस तरह का पहला मामला नहीं है। पिछले दो-तीन महीनों में टीपू और औरंगजेब को लेकर सूबे में काफी जगह तनाव की स्थिति देखने को मिली और इसी कड़ी में यह ताजा मामला था।

Who was Tipu Sultan?

20 नवंबर 1750 को जन्मे टीपू का पूरा नाम सुल्तान फतेह अली साहब टीपू था। दक्षिण भारत में मैसूर साम्राज्य पर उसने दिसंबर 1782 से लेकर अपनी मृत्यु यानी 1799 तक शासन किया था। उसे आज भी कई लोग "टाइगर ऑफ मैसूर" (मैसूर का बाघ) के नाम से भी जानते हैं। हालांकि, इतिहासकारों में उसकी छवि को लेकर अलग-अलग मत हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited