महाराष्ट्रः ओवैसी के MLA ने बीच रोड पर बनवा दिया टीपू सुल्तान का 'स्मारक', बुलडोजर एक्शन से तोड़ा गया

20 नवंबर 1750 को जन्मे टीपू का पूरा नाम सुल्तान फतेह अली साहब टीपू था। दक्षिण भारत में मैसूर साम्राज्य पर उसने दिसंबर 1782 से लेकर अपनी मृत्यु यानी 1799 तक शासन किया था। उसे आज भी कई लोग "टाइगर ऑफ मैसूर" (मैसूर का बाघ) के नाम से भी जानते हैं। हालांकि, इतिहासकारों में उसकी छवि को लेकर अलग-अलग मत हैं।

तोड़े जाने के बाद यह चबूतरा कुछ ऐसा नजर आया। (फोटोः @AdvAshutoshBJP/टि्वटर)

महाराष्ट्र में औरंगजेब और टीपू सुल्तान पर सियासी विवाद और तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई से लगभग 320 किमी दूर धुले शहर में टीपू पर बना एक अवैध स्मारक तोड़ दिया गया है। बीच रोड (वडजई रोड चौफुली) पर इस चबूतरे का निर्माण असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक फारुक अनवर शाह की मदद से कराया था, जिस पर बुलडोजर एक्शन हुआ है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंड्रेड फीट स्ट्रीट पर चौक है, जहां पर सुंदरीकरण का काम हो रहा था। इसी बीच, शाह ने बिना किसी की अनुमति के यह स्मारक बनवा दिया और उसका नाम टीपू के नाम पर रखवाया। जैसे ही इस बारे में बीजेपी की स्थानीय इकाई को पता चला, उन्होंने कड़ा विरोध जताया और सूबे के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास एक इस संदर्भ में एक चिट्ठी भेजी थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed