Maharashtra Assembly Elections: आतंकी-राष्ट्र विरोधी ताकतें कर सकती हैं हमला, मुंबई पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक फेज में ही विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। राज्य में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें, इसके लिए महाराष्ट्र पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस को आशंका है कि आतंकी या राष्ट्र विरोधी ताकतें चुनाव के दौरान सुरक्षा में ढिलाई का फायदा उठाकर नुकसान पहुंचा सकती हैं।

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पूर्व ही राज्य में तमाम जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। खासकर, आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए व्यापक पैमाने पर सुरक्षा कड़ी की जा रही है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें, इसके लिए मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस को आशंका है कि आतंकी या राष्ट्र विरोधी लोग ड्रोन, रिमोट कंट्रोल माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, पैरा ग्लाइडर, पैरा मोटर्स, हैंड ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून का इस्तेमाल कर आतंकी हमले कर सकते है। लिहाजा, अभी से सुरक्षा कड़ी की जा रही है।

वीवीआई जगहों पर पुलिस का मूवमेंट

पुलिस ने सभी वीवीआई जगहों पर निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस का मानना है कि शरारती तत्व या आतंकी सार्वजनिक जगहों और भीड़ भाड़ वाली जगहों या संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उपरोक्त वस्तुओं के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही होटल और गेस्ट हाउस सहित सभी लॉज संचालकों को भी सूचित किया गया है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति आता है तो उसके डॉक्यूमेंट बारीकी से खंगाले और शक होने पर पुलिस को सूचना दें।

288 सीटों पर एक फेज में चुनाव

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लिहाजा राज्य में आचार संहिता लागू है। 20 नवंबर को राज्य की सभी 288 सीटों पर एक फेज में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 29 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है, जबकि चुनाव परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को होगी। लिहाजा, प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट है। राज्य में कई शीर्ष नेताओं की रैलियां और सभाएं भी होनी हैं। लिहाजा, पुलिस सुरक्षा को लेकर अलर्ट है।

End Of Feed