महाराष्ट्रः पवार को मना रहे 'शुभचिंतक'- कर लें BJP से गठजोड़, कहा- जुड़ाव NCP की नीति में अनफिट

Maharashtra Politics: डिप्टी सीएम भतीजे अजित (महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार में) के साथ शनिवार को अपनी ‘सीक्रेट’ मीटिंग के सवाल पर पवार का जवाब था, "मैं आपसे कहना चाहता हूं कि वह मेरे भतीजे हैं। भतीजे से मिलने में क्या बुराई है?"

एनसीपी के चीफ शरद पवार। (फाइल फोटो)

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार ने खुलासा किया है कि कुछ ‘‘शुभचिंतकों’’ ने उन्हें सुझाव दिया कि वह अपने सियासी दल का गठजोड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ कर लें। ऐसे लोगों ने पवार को मनाने के प्रयास भी किए। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ किसी भी सूरत में नहीं जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की सियासी नीति में फिट नहीं बैठता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कभी न जाएंगे BJP के साथ- पवारये बातें रविवार (13 अगस्त, 2023) को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला में उन्होंने मीडिया से कहीं। वह बोले, “एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरी पार्टी भाजपा के साथ नहीं जाएगी।’’ बिना नाम लिए उन्होंने आगे बताया, ‘‘हममें से कुछ (अजित पवार के नेतृत्व वाला राकांपा गुट) ने अलग रुख अपनाया है। हमारे कुछ शुभचिंतक यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हमारे रुख में कोई बदलाव हो सकता है। यही कारण है कि वे हमसे सौहार्दपूर्ण चर्चा करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed