Maharashtra Bandh: बदलापुर घटना के विरोध में उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र बंद का फिर किया ऐलान, जानें कौन-सी सेवांए हो सकती है ठप

Maharashtra Bandh 2024: महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने बदलापुर की घटना को लेकर 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने इसकी जानकारी दी है। महाराष्ट्र बंद के दौरान राज्य में क्‍या-क्‍या खुलेगा और कौन-सी सेवाएं बंद रहेंगी यहां पढ़िए सबकुछ ...

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र बंद का फिर किया ऐलान

Maharashtra Bandh 2024: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बदलापुर की घटना के विरोध में शनिवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बंद महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ है और इसके पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है। पूर्व सीएम ने कहा कि कई लोगों को लगने लगा है कि स्कूल में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। कल के बंद में सिर्फ महाविकास अघाड़ी ही नहीं, बल्कि सभी नागरिक हिस्सा लेंगे। बंद दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा। कल के बंद के दौरान बस और ट्रेन सेवाएं भी बंद होनी चाहिए। आप किसी भी धर्म या जाति के हों, लेकिन अपनी बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए इस बंद को सफल बनाएं।

Uddhav Thackerayk

यह बंद राजनीतिक नहीं है, बल्कि कुप्रथाओं पर लगाम लगाने के लिए है- उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियों के साथ क्या हो रहा है? ये सब चल रहा है, सरकार क्या कर रही है? हम लाडली बहन योजना के खिलाफ नहीं हैं। हम चाहते हैं कि सरकार पहले महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दे। इसके बाद इन सभी योजनाओं पर बात करे। हम कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे। दुकानदारों को भी सोचना चाहिए कि उनकी भी बेटियां हैं, इसलिए उन्हें भी हमारे बंद में शामिल होना चाहिए, कल बंद सिर्फ 2 बजे तक रहेगा। बंद को लेकर कुछ लोग कोर्ट चले गए हैं, लगता है उन्हें अपनी बहनों और परिवार की चिंता नहीं है।

उद्धव ने कहा कि अगर पुलिस ने सही तरीके से कार्रवाई की होती, तो हमें ऐसा नहीं करना पड़ता। कल कोर्ट ने भी फटकार लगाई। लोगों को सरकार से सवाल करने का अधिकार है। जब लोगों के लिए रास्ते बंद हो जाते हैं, तो कोर्ट ही एकमात्र रास्ता बचता है। इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में उद्धव ठाकरे ने लिखा था कि बदलापुर की घटना के विरोध में महा विकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। यह बंद राजनीतिक नहीं है, बल्कि विरोध और कुप्रथाओं पर लगाम लगाने के लिए है।

End Of Feed