'गार्ड ऑफ ऑनर और फूल माला देने की परंपरा हो बंद', CM फडणवीस का अधिकारियों को निर्देश

Maharashtra CMO Notification: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को एक सर्कुलर जारी कर मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर और फूल माला की परंपरा को बंद करने का निर्णय लिया। इस आदेश में कहा गया है कि जब भी मुख्यमंत्री के रूप में उनका दौरा हो उस दौरान कोई भी अधिकारी हार माला, बुके, फूल, गुलदस्ता लेकर नहीं आएगा।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra CMO Notification: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को एक सर्कुलर जारी कर मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर और फूल माला की परंपरा को बंद करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर और डेवलोपमेंट अधिकारियों के साथ आला अधिकारियों को यह निर्देश दिया है।

इस आदेश में कहा गया है कि जब भी मुख्यमंत्री के रूप में उनका दौरा हो उस दौरान कोई भी अधिकारी हार माला, बुके, फूल, गुलदस्ता लेकर नहीं आएगा। साथ ही उन्होंने पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री को दिये जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर की परंपरा को भी बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गार्ड ऑफ ऑनर और फूल माला की परंपरा बंद की जाए।

आदेश में कहा गया है कि किसी भी अधिकारी को गुलदस्ता नहीं मिलना चाहिए। साथ ही कहा गया है कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पुलिस द्वारा दिया जाने वाला पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर को रोक दिया जाना चाहिए। आदेश का विवेकपूर्ण तरीके से पालन किया जाना चाहिए।

End Of Feed