Maharashtra: जल संकट से निपटने के लिए एक्शन में मुख्यमंत्री शिंदे, अधिकारियों को तुरंत समाधान निकालने का दिया निर्देश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल संकट से निपटने के लिए एक्शन में दिखे। सीएम ने जल संकट की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

फाइल फोटो।

Water Shortage in Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को जल संकट से जुड़े मुद्दों का समाधान करने और पशुपालकों को राहत देने के लिए चारा शिविर स्थापित करने का निर्देश दिया है। राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों को निर्देश

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुनगंटीवार ने कहा कि दिव्यांगजों शीघ्र लाभ देने का निर्णय भी लिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिंदे ने अधिकारियों को पानी की कमी वाले क्षेत्रों पर नजर रखने और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उनसे किसानों के मवेशियों के लिए चारा शिविर स्थापित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा गया है।

देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना

मंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले नागपुर से ऑनलाइन माध्यम से मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए।

End Of Feed