Maharashtra Covid: महाराष्ट्र में बढ़ रहा कोरोना, 926 नए मामले आए; 3 की मौत

​Maharashtra Covid: स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में मिले इन नए मरीजों के बाद राज्य में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,48,599 हो गई, जबकि कुल मृतकों की संख्या 1,48,457 हो गई ।

maharashtra covid, maharashtra corona

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ रहे मामले

तस्वीर साभार : PTI

Maharashtra Covid: महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। शुक्रवार (7 अप्रैल 2023) को महाराष्ट्र में 926 कोविड के नए मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गई है।

मुंबई का हाल

स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इन नए मरीजों के बाद राज्य में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,48,599 हो गई, जबकि कुल मृतकों की संख्या 1,48,457 हो गई । अधिकारियों के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान मुंबई में कोविड-19 के 276 मरीज मिले। एक दिन पहले सामने आए मरीजों से यह संख्या 27 फीसदी अधिक है।

यहां हुईं मौतें

जिन तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हुई वे गोंदिया, कोल्हापुर और रायगड के निवासी थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 98.12 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।

भारत का हाल

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,050 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,45,104 हो गई है। पिछले 203 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे।

क्या कहते हैं आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited