Maharashtra electricity bill hike: महाराष्ट्र के लोगों को महंगाई का झटका, आज से बिजली बिल में बढ़ोतरी का ऐलान

Maharashtra electricity bill hike: महाराष्ट्र सरकार ने आम आदमी को बिजली बिल में बढ़ोतरी कर जोर का झटका दिया है। आज (1 अप्रैल) से बिजली की कीमत 5-10 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।

Electricity bill hike: महाराष्ट्र में बिजली की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

Maharashtra electricity bill hike : महाराष्ट्र में आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका लगा है। आज (1 अप्रैल) से बिजली के दाम 5-10 फीसदी अधिक भुगतान करने पड़ेंगे। शुक्रवार देर रात लिए गए एक फैसले में महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) ने वितरण कंपनियों के एक प्रस्ताव पर सहमति जताई और बढ़ोतरी की घोषणा की।

एक रिपोर्ट के मुताबिक MSEDCL ग्राहकों के लिए 2023-24 के लिए औसतन 2.9% और अगले वर्ष के लिए 5.6% की वृद्धि की गई है। MSEDCL उपयोगकर्ताओं के लिए आवासीय टैरिफ वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6% और अगले वित्तीय वर्ष में 6% की वृद्धि की गई है। इस बीच, उद्योग में 2023-24 में 1% की वृद्धि और अगले वित्तीय वर्ष में 4% की वृद्धि की गई है।

एमईआरसी ने 2023-24 के लिए अडानी इलेक्ट्रिसिटी के टैरिफ में औसतन 2.2% और 2024-25 में 2.1% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। आवासीय टैरिफ में 2023-24 में 5% की बढ़ोतरी और अगले वर्ष 2% की बढ़ोतरी होगी। समवर्ती रूप से, 2023-24 और अगले वित्तीय वर्ष के लिए उद्योग (एचटी) के लिए टैरिफ में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।

End Of Feed