NEET Result 2024: नीट रिजल्ट को लेकर महाराष्ट्र सरकार का गंभीर आरोप, कहा- छात्रों के साथ हुआ अन्याय; परीक्षा रद्द कराने की मांग

महाराष्ट्र सरकार ने नीट परीक्षा में राज्य के छात्रों के साथ अन्याय होने जैसे आरोप लगाए हैं। राज्य सरकार ने नीट परीक्षा रद्द करने की मांग की है। बता दें कि नीट का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही यह विवादों में है।

फाइल फोटो।

NEET Result 2024: राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) के रिजल्ट जारी होने के बाद से ही इस पर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब इसमें एक नई कड़ी जुड़ गई है। महाराष्ट्र सरकार ने नीट के रिजल्ट में राज्य के छात्रों के साथ अन्याय होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने हुई नीट परीक्षा को तत्काल रद्द करने की मांग की है।

चार जून को आया था रिजल्ट

बता दें कि पिछले महीने 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर पांच मई को नीट-यूजी की परीक्षा आयोजित की गई थी। नीट परीक्षा के कई उम्मीदवारों ने इससे पहले आरोप लगाया था कि अंकों में वृद्धि के कारण रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जिसमें हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र से छह उम्मीदवार शामिल हैं। नीट का रिजल्ट चार जून को जारी किया गया था।

एनटीए ने दी सफाई

छात्रों द्वारा आरोप लगाये जाने पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने सफाई दी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने परिणामों में अनियमितता के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में किए गए बदलाव और परीक्षा केंद्रों पर समय लगने पर दिए गए ग्रेस अंक कुछ ऐसे कारण कारण हैं जिनसे छात्रों को अधिक अंक मिले हैं।

End Of Feed