Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र में छात्रों को हर महीने मिलेंगे 6 हजार, इन स्टूडेंट के खाते में आएंगे 10 हजार; ऐसे पाएं लाभ

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) 12वीं पास कर चुके छात्रों के लिए तोहफा लेकर आई है। सरकार 'लाडला भाई योजना' (Ladla Bhai Yojana) के तहत प्रत्येक छात्र को हर महीने 6 हजार रुपये देगी।

Ladla Bhai Yojana

महाराष्ट्र के छात्रों के लिए लाडला भाई योजना

Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) की सुगबुगाहट के बीच सत्ता दल अपनी पकड़ बनाए रखने की जुगत में लगा है। यही कारण है कि महायुति सरकार ने राज्य के लोगों के लिए योजनाओं और घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। जहां, सरकार ने पहले बेटियों के लिए लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) लेकर आई थी। वहीं, अब लाडला भाई योजना लाने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को हर महीने 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा इस योजना के तहत डिप्लोमा कर रहे छात्रों को हर महीने आठ हजार और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले स्टूडेंट्स को हर महीने 10 हजार रुपये देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें - लोडर पद की नौकरी के लिए मुंबई हवाई अड्डे पर जमा हुई भीड़, मची भगदड़ और फिर...

कारखानों में अप्रेंटिसशिप का मिलेगा मौका

सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने कहा कि सरकार की नजर में लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है। यह योजना बेरोजगारी (Unemployment) का समाधन लाएगी। साथ ही लाडला भाई योजना के तहत युवाओं को फैक्ट्रियों और कारखानों में अप्रेंटिसशिप का मौका मिलेगा। साथ ही सरकार की ओर से स्कॉलरशिप दी जाएगी। इससे पूर्व महाराष्ट्र सरकार लाडली बहना योजना लाई थी, जिसके तहत 21 से 60 साल के बीच महिलाओं को प्रत्येक माह 1500 रुपये आर्थिक सहायता दी जा रही है।

ला चुके हैं लाडली बहना योजना दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान शिवसेना (यूटीबी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राज्य की अन्य प्रमुख समस्याओं के साथ बेरोजगरी के मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया था। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर महिलाओं और युवाओं को आर्थिक सहायता देने की मांग की थी। इसी के बाद राज्य उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) अपने दूसरे बजट में लाडली बहना योजना लेकर आए। अब युवाओं को ध्यान में रखते हुए लाडला भाई योजना की घोषणा की है। माना जा रहा है कि अक्टूबर और नवंबर माह होने वाली ये दोनों योजनाएं विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited