Maharashtra News: सरकारी अस्पताल में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 24 घंटे में हुई 24 की मौत

Maharashtra Government Hospital: महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे की अवधि में 24 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं, थी। इन 24 मरीजों में से 12 नवजात शामिल थे। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुशरिफ आज नांदेड़ में जीएमसीएच का दौरा करेंगे। वहीं, अस्पताल का दौरा करने के बाद वह संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

Maharashtra News: सरकारी अस्पताल में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 24 घंटे में हुई 24 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

Maharashtra Government Hospital: महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे की अवधि में 24 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं, अधिकारियों ने मंगलवार 3 अक्टूबर को इस बात की भी पुष्टि की कि एक और दो अक्टूबर के बीच इसी अस्पताल में सात और मरीजों की मौत हुई। बताया जा रहा है कि यहां से करीब 280 किलोमीटर दूर स्थित नांदेड़ के जिला सूचना कार्यालय (DIO) ने सोशल मीडिया मंच पर इस बात की पुष्टि की। इसके साथ ही पिछले 48 घंटे में मृतक संख्या बढ़कर 31 हो गई है।
संबंधित खबरें

24 में से 12 नवजात शामिल

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार (2 अक्टूबर) को कहा कि इससे पहले नांदेड़ में डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच 24 मरीजों की मौत की सूचना थी। इन 24 मरीजों में से 12 नवजात शामिल थे। नांदेड़ डीआईओ ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि ‘डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीजों की मौत से जुड़े तथ्य इस प्रकार हैं: 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच 24 मौतें; एक से दो अक्टूबर के बीच सात मौतें। कृपया घबराएं नहीं। चिकित्सकों की एक टीम तैयार है।’
संबंधित खबरें

रज्य सरकार जिम्मेदार-अशोक चव्हाण

संबंधित खबरें
End Of Feed