महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने दी बड़ी राहतः सरकारी अस्पतालों में अब मुफ्त में होंगे सभी इलाज, कैबिनेट मीटिंग में हुआ फैसला

हेल्थ मिनिस्टर की ओर से दी गई यह जानकारी सूबे की बड़ी आबादी के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि समूचे महाराष्ट्र में बड़ी आबादी है, जो इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का ही रुख करती है। ऐसे में लोग जब वहां ट्रीटमेंट कराने जाएंगे तब उनकी जेब पर न बोझ पड़ेगा और वे आसानी से अपना इलाज भी करा सकेंगे।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में अब निःशुल्क इलाज किया जाएगा। यानी अब वहां पर ट्रीटमेंट कराने के लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना होगा। सबसे खास बात है कि इन अस्पतालों में हर प्रकार का इलाज फ्री में किया जाएगा। गुरुवार (तीन अगस्त, 2023) को यह जानकारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने दी। उन्होंने मीडिया को बताया, "सरकारी अस्पतालों में सारा इलाज सरकार की ओर से मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा। आज यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।"

संबंधित खबरें

वैसे, मंत्री की ओर से दी गई यह जानकारी सूबे के लोगों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि समूचे महाराष्ट्र में बड़ी आबादी है, जो इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का ही रुख करती है। ऐसे में लोग जब वहां ट्रीटमेंट कराने जाएंगे तब उनकी जेब पर न बोझ पड़ेगा और वे आसानी से अपना इलाज भी करा सकेंगे।

संबंधित खबरें

maharashtra hm tweet

संबंधित खबरें
End Of Feed