Crime News: महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम का अधिकारी गिरफ्तार, एक करोड़ की रिश्वत लेने का लगा आरोप

Crime News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक, गायकवाड ने पिछली तिथि के बिल को मंजूरी देने और तत्कालीन उपमंडल अभियंता (एसडीई) के हस्ताक्षर प्राप्त करने हेतु अपने और एसडीई के लिए रिश्वत की मांग की थी।

​Maharashtra Crime News, Maharashtra News, Maharashtra Police, Maharashtra Industrial Development Corporation, Mumbai News

आरोपी की गिरफ्तारी। (सांकेतिक फोटो)

Crime News: महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के एक अधिकारी को अहमदनगर में एक ठेकेदार के लंबित भुगतान को जारी करने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। एमआईडीसी (अहमदनगर) के आरोपी सहायक अभियंता अमित किशोर गायकवाड (32) ने अहमदनगर एमआईडीसी क्षेत्र में किए गए पाइपलाइन कार्य के लिए 2,66,99,244 रुपये के अंतिम बिल को मंजूरी देने के लिए ठेकेदार से घूस की मांग की थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक, गायकवाड ने पिछली तिथि के बिल को मंजूरी देने और तत्कालीन उपमंडल अभियंता (एसडीई) के हस्ताक्षर प्राप्त करने हेतु अपने और एसडीई के लिए रिश्वत की मांग की थी। एसीबी (मुंबई) के अतिरिक्त महानिदेशक विश्वास नांगरे पाटिल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अमित गायकवाड़ को तीन नवंबर को अहमदनगर-छत्रपति संभाजीनगर बाईपास रोड (यहां से 180 किलोमीटर) के पास ठेकेदार के वाहन में रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया था।’’ इस संबंध में अहमदनगर के एमआईडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और तत्कालीन एसडीई की तलाश की जा रही है। एसीबी 30 अक्टूबर से पांच नवंबर तक सतर्कता जन जागरुकता सप्ताह मना रही है।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited