Mumbai पर तूफान का साया! तीन दिन छका सकती है बारिश और तेज हवाएं, जानिए कैसा रह सकता है मौसम
Mumbai Latest Weather News: ऐसा बताया गया है कि मुंबईवासी इस दौरान किसी भी समय बड़े तूफान के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि एलपीए (लो प्रेशर एरिया) के चलते पहले से आने वाली हवाएं नमी से भरी पछुआ हवाओं के साथ मिलकर शक्तिशाली तूफान पैदा कर सकती हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Mumbai Weather News: महाराष्ट्र के मुंबई शहर में तीन दिन तूफान की वजह से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। आशंका जताई गई है कि यह बड़ा तूफान आठ से 10 सितंबर, 2023 के बीच देश की आर्थिक राजधानी में दस्तक दे सकता है। ऐसा बताया गया है कि मुंबईवासी इस दौरान किसी भी समय बड़े तूफान के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि एलपीए (लो प्रेशर एरिया) के चलते पहले से आने वाली हवाएं नमी से भरी पछुआ हवाओं के साथ मिलकर शक्तिशाली तूफान पैदा कर सकती हैं। इस बीच, आर्द्रता में अत्यधिक वृद्धि की आशंका है, जबकि सिर्फ दो घंटे में 100 मिमी बारिश हो सकती है।
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, मुंबई में बारिश संबंधी स्थितियां लगभग एक सप्ताह तक के लिए रह सकती हैं, जिनकी शुरुआत सात सितंबर से होगी। आठ और नौ सितंबर को तेज बारिश के आसार हैं। बारिश का यह दौर 13 सितंबर तक जारी रह सकता है।
आगे रिपोर्ट में बताया गया कि बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बन रहा है, वह अंतर्देशीय की ओर बढ़ेगा और जैसे ही यह मध्य भागों पर आएगा, मॉनसून की धारा तेज हो जाएगी। इस दौरान उछाल सक्रिय हो जाएगा और इस प्रकार मुंबई में बारिश बढ़ जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited