Maharashtra News: ठाणे में मामूली बात पर जान ले बैठी महिला, पति से हुआ झगड़ा तो बेटे के साथ बालकनी से गई कूद
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक महिला ने शुक्रवार को अपने एक वर्षीय बेटे के साथ इमारत से कथित तौर पर छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय महिला ने पति के साथ झगड़े के बाद यह कदम उठाया।
महाराष्ट्र में महिला ने बेटे के साथ की खुदकुशी (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे में एक महिला ने पति से झगड़ा करने के बाद बेटे के साथ बालकनी से छलांग दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
घोड़बंदर रोड पर स्थित एक इमारत की घटना
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक महिला ने शुक्रवार को अपने एक वर्षीय बेटे के साथ इमारत से कथित तौर पर छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय महिला ने पति के साथ झगड़े के बाद यह कदम उठाया। कासारवडवली पुलिस थाने के निरीक्षक (अपराध) वाईएस अवहाद ने बताया कि महिला प्रियंका मोहते अपने पति और बेटे के साथ घोड़बंदर रोड पर स्थित एक इमारत में रहती थी।
क्यों हुआ झगड़ा
पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन महिला अपनी बहन के यहां जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने बच्चे को साथ न ले जाने को कहा, इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। अवहाद ने बताया कि इसी मनमुटाव के चलते महिला ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब एक बजकर 30 मिनट पर अपने बेटे के साथ फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी।
खून से लथपथ
आवाज सुनकर अन्य लोग इमारत से बाहर आए तो देखा कि मां-बेटे जमीन पर खून से लथपथ पड़े हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया और पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इमारत में कितनी मंजिल हैं और महिला किस मंजिल पर रहती थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited