महाराष्ट्र में शिंदे की शिवसेना बनी BJP की 'पर्मानेंट पार्टनर': कहा- साथ लड़ेंगे सारे चुनाव, राउत बोले- एकनाथ दिल्ली में 'मुजरा' करते हैं
Maharashtra Politics: एकनाथ शिंद के नेतृत्व वाली शिवसेना की बीजेपी के साथ हालिया करीबी और फैसले को लेकर उद्धव गुट वाली शिवसेना को मिर्ची लगी है। सोमवार (पांच जून, 2023) को जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो पार्टी सांसद संजय राउत की ओर से बड़ी ही तीखी प्रतिक्रिया आई।
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से भेंट के दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आने वाले सभी चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सियासी साझेदार (पार्टनर) मिल गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना की ओर से फैसला लिया गया है कि वह और बीजेपी मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगे।संबंधित खबरें
यह अहम निर्णय रविवार (चार जून, 2023) को दिल्ली में लिया गया। दरअसल, सूबे के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस देश की राजधानी में इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के टॉप नेता अमित शाह से मिले थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीब माने जाने वाले शाह के साथ दोनों दिग्गजों की काफी देर तक बातचीत चली थी। संबंधित खबरें
शिंदे ने बैठक के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर जानकारी दी- हमने यह तय किया है कि शिवसेना और बीजेपी संयुक्त रूप से आने वाले सभी चुनावों को लड़ेंगी, जिनमें आम चुनाव (लोकसभा चुनाव), विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव शामिल हैं।संबंधित खबरें
इस बीच, उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना के सीनियर नेता और पार्टी सांसद संजय राउत ने कहा है- पहले महाराष्ट्र में हाई कमान हुआ करती थी, पर अब शिंदे की हाई कमान दिल्ली में है। वह बालासाहब और शिवसेना की बात करते हैं, पर दिल्ली में जाकर "मुजरा" करते हैं। असल शिवसेना कभी भी किसी के आगे झुकी नहीं है। एक साल हो चुका है, मगर अभी तक कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है...यह दर्शाता है कि सरकार जा रही है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited