महाराष्ट्र में शिंदे की शिवसेना बनी BJP की 'पर्मानेंट पार्टनर': कहा- साथ लड़ेंगे सारे चुनाव, राउत बोले- एकनाथ दिल्ली में 'मुजरा' करते हैं

Maharashtra Politics: एकनाथ शिंद के नेतृत्व वाली शिवसेना की बीजेपी के साथ हालिया करीबी और फैसले को लेकर उद्धव गुट वाली शिवसेना को मिर्ची लगी है। सोमवार (पांच जून, 2023) को जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो पार्टी सांसद संजय राउत की ओर से बड़ी ही तीखी प्रतिक्रिया आई।

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से भेंट के दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे।

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आने वाले सभी चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सियासी साझेदार (पार्टनर) मिल गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना की ओर से फैसला लिया गया है कि वह और बीजेपी मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

यह अहम निर्णय रविवार (चार जून, 2023) को दिल्ली में लिया गया। दरअसल, सूबे के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस देश की राजधानी में इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के टॉप नेता अमित शाह से मिले थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीब माने जाने वाले शाह के साथ दोनों दिग्गजों की काफी देर तक बातचीत चली थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed