महाराष्ट्र में चाचा vs भतीजाः विकास नहीं...ED जांच के चलते कुछ लोग छोड़कर गए NCP- अजित गुट पर पवार का हमला

Maharashtra Politics: अजित का नाम लिए बगैर उन्होंने बताया कि उन लोगों का ऐसा दावा है कि वे विकास के लिए सरकार का हिस्सा का बनना चाहते थे, लेकिन यह सच नहीं है।

शरद पवार और अजित पवार के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता है। (फाइल)

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सीनियर नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार वाले गुट पर सीधा जुबानी हमला बोला है। पुणे में रविवार (20 अगस्त, 2023) को पार्टी की सोशल मीडिया बैठक में उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों ने पार्टी इसलिए छोड़ दी थी, क्योंकि केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जरिए उनके खिलाफ जांच शुरू की गई थी।

अजित का नाम लिए बगैर उन्होंने बताया कि उन लोगों का ऐसा दावा है कि वे विकास के लिए सरकार का हिस्सा का बनना चाहते थे, लेकिन यह सच नहीं है। बकौल एनसीपी मुखिया, ‘‘पूर्व में कुछ बदलाव हुए थे। हमारे कुछ सदस्य हमें छोड़ कर चले गए। वे (अजित पवार गुट) कहते हैं कि वे विकास के लिए गए, लेकिन यह बिल्कुल सच नहीं है। केंद्र ने उनके खिलाफ ईडी की जांच शुरू कराई थी और वे राकांपा छोड़ गए। कुछ सदस्यों (अजित पवार गुट के) से कहा गया था कि वे उनके (भाजपा) साथ आएं, नहीं तो उन्हें कहीं और भेज दिया जाएगा।’’

End Of Feed