Mumbai Rain: कुछ घंटों की बारिश में अस्त-व्यस्त हुई मुंबई, थमी ट्रेनों रफ्तार, बसों के रूट डायवर्ट

महाराष्ट्र में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के कारण सड़कों के साथ रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है। पटरियों पर पानी भरने, मिट्टी आने के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मध्य रेलवे द्वारा कई पटरियों को असुरक्षित भी घोषित किया गया है।

महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण थमी ट्रेनों की रफ्तार

Mumbai Rain: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इससे ने केवल सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि रेल यातायात पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। कई बसों को नियमित मार्गों से डायवर्ट किया गया है, तो वहीं कई ट्रेन की पटरियों जलभराव होने से रेल यातायात प्रभावित है। वहीं मध्य रेलवे द्वारा कई कई पटरियों को असुरक्षित घोषित किया गया है और इन मार्गों पर ट्रेन सेवाओं को रद्द किया गया है।
भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं सबसे अधिक प्रभावित हैं। बारिश का पानी पटरियों पर आने से सायन के साथ भांडुप और नाहुर स्टेशनों के बीच रेल सेवाएं प्रभावित हुई। यहां करीब एक घंटे तक ट्रेनों को रोका गया। पटरियों पर पानी के कम होने के बाद सेवाएं पुनः शुरू की गई। सीपीआरओ के अनुसार, पटरियों पर पानी भरने के कारण रेल यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई है, यही कारण है कि अभी भी कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं। भारी बारिश के कारण बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है। कई बसों BEST ट्रांसपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया है। इस कारण BEST बसों को कई नियमित मार्ग से डायवर्ट किया गया है।

जलभराव के कारण प्रभावित हुई ट्रेन

मुंबई डिवीजन के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जलभराव के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। रद्द ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है -
End Of Feed