महाराष्ट्र के नागपुर में आसमानी आफत! बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, डूबी बस-कारें; घरों में बेड तक घुसा पानी

Nagpur Latest News: सूबे के डिप्टी सीएम फडणवीस ने बताया कि बारिश की वजह से नागपुर शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई, जिसके बाद सुनने और बोलने में अक्षम 40 छात्रों सहित 180 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया।

Nagpur Latest News: महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार (23 सितंबर, 2023) को आसमानी आफत का कहर देखने को मिला। देर रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक बारिश के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव हो गया। पानी इस कदर जगह-जगह भरा कि मानो सड़कों पर सैलाब आ गया हो।

तालाब में तब्दील हुई सड़कों पर इस दौरान बाइक-कार के साथ कुछ बस भी जलमग्न (डूबी) नजर आईं। कुछ जगहों पर तो हालात इतने बदतर थे कि लोगों के घर में बेड और गद्दे तक पानी पहुंच गया।

End Of Feed