'दुल्हन दिला दो साहब', जब बारात ले दूल्हा पहुंच गया कलेक्टर ऑफिस, जानें फिर क्या हुआ

महाराष्ट्र के सोलापुर में इस बारात में बैंड बाजे के साथ-साथ दूल्हे ने बारात निकाली। इस बारात के समय का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बारात डीएम ऑफिस तक गई और दुल्हन के लिए बकायदा एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मार्च का आयोजन एक संस्था ने किया था।

बारात लेकर डीएम ऑफिस पहुंचा दूल्हा (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

कभी देखा है, दुल्हन के लिए मार्च...नहीं न तो ऐसा मार्च निकला है और वो भी डीएम ऑफिस तक यह मार्च गया और शादी कराने के लिए बकायदा एक ज्ञापन सौंपा गया। इस बारात में दूल्हा बैंड बाजे के साथ बारातियों के साथ पहुंचा था।दु

संबंधित खबरें

दुल्हन मोर्चा

यह बारात महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में निकाला था। इस मार्च को 'दुल्हन मोर्चा' का नाम दिया दिया था। कलेक्टर को सौंपे गए यह अनुरोध किया गया है कि राज्य सरकार योग्य अविवाहितों के लिए दुल्हनों की व्यवस्था करे। जिन लड़कों की शादी नहीं हो रही है, उसकी शादी कराए।

संबंधित खबरें

कई कुंवारे पहुंचे

संबंधित खबरें
End Of Feed