ठाणेः 24 घंटे के भीतर अस्पताल में 17 मौतें, हड़कंप; शिंदे सरकार ने कहा- डीन दो दिन में दें रिपोर्ट
Thane Latest News in Hindi: इस बीच, पुलिस की ओर से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया गया कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के साथ-साथ उम्र को भी इसका कारण बताया है, जबकि नगर निकाय अधिकारी ने कहा कि मौत के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है और निकाय के कई अधिकारी रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर रहे हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Thane Latest News in Hindi: महाराष्ट्र के ठाणे में एक सरकारी अस्पताल के भीतर 24 घंटे के दौरान 17 मरीजों की मौत हो गई। जैसे ही यह खबर सरकारी महकमे के सामने आई तो हड़कंप मच गया। वैसे, कुछ अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 18 बताई है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी।
रविवार (13 अगस्त, 2023) को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और पुलिस की ओर से इस बाबत बताया गया कि शहर के कलवा में नगर निकाय की ओर से चलाए जाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 24 घंटों में 17 मरीजों की जान चली गई। अस्पताल के डीन को इस मामले में दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
मंत्री ने पुणे में पत्रकारों को बताया, ‘‘इन 17 मरीजों में से कुल 13 आईसीयू में थे। कुछ दिन पहले, अस्पताल में पांच मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने डीन से दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। डीन की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। यह अस्पताल राज्य चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अंतर्गत आता है। इसके मंत्री हसन मुशरिफ अस्पताल पहुंच गए हैं और वह मामले को देख रहे हैं।’’
इस बीच, पुलिस की ओर से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया गया कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के साथ-साथ उम्र को भी इसका कारण बताया है, जबकि नगर निकाय अधिकारी ने कहा कि मौत के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है और निकाय के कई अधिकारी रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर रहे हैं।
मामले में पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े ने एजेंसी को जानकारी दी, "हमें पिछले 24 घंटों में 17 मौतों की जानकारी मिली है। हमें बताया गया है कि प्रति दिन सामान्य आंकड़ा छह से सात है। अस्पताल प्रबंधन ने हमें बताया कि कुछ मरीज गंभीर अवस्था में वहां पहुंचे और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कुछ बुजुर्ग थे। इतनी अधिक संख्या में मौतों के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हमने अस्पताल में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
आज का मौसम, 15 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, यूपी-बिहार में सर्दी की एंट्री; जानें अपने शहर का मौसम
क्या साइबर ठगी करेगा रे तू... पुलिस की वर्दी पहनकर साइबर थाने में ही लगा दिया फोन, फिर...
Video: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त यात्री का फिसला पांव, देवदूत बनकर आए RPF जवान; ऐसे बची जान
Live Aaj Mausam Ka AQI 15 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): प्रदूषण की चपेट में दिल्ली एनसीआर, एक्यूआई ने बढ़ाई चिंता; जानें अपने शहर का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बढ़ने लगी ठंड, कोहरे की चादर में लिपटे कई जिले; जानें आज प्रदेश में मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited