पढ़ाई का प्रेशर या कुछ और? IIT Bombay के स्टूडेंट का सुसाइड, सातवें माले से लगाई छलांग; APPSC बोला- ये है 'संस्थागत हत्या'

आईआईटी बॉम्बे में अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल (एपीपीएससी) की ओर से इस मसले पर कहा गया कि हमें इस बात को समझना होगा कि यह किसी एक व्यक्ति से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि यह संस्थागत हत्या (Institutional Murder) है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः www.iitb.ac.in)

महाराष्ट्र के मुंबई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology Bombay) में 18 साल के एक छात्र ने हॉस्टल के सातवें माले से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सोमवार (13 फरवरी, 2023) को यह जानकारी पुलिस की ओर से समाचार एजेंसी पीटीआई को देते हुए यह भी बताया गया कि रविवार को कॉलेज कैंपस में हुई इस घटना में मृतक की पहचान गुजरात के निवासी के रूप में हुई है।

संबंधित खबरें

अहमदाबाद का रहने वाला दर्शन सोलंकी बीटेक (केमिकल) पाठ्यक्रम का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। कैंपस में जब सुरक्षा गार्ड्स ने उसे खून से लथपथ पाया, तब यह पूरा मामला सामने आया था। पुलिस के मुताबिक, मृतक ने कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं छोड़ा है। शुरुआती तौर पर यही लगता है कि उसने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed