Mumbai Civic Polls से पहले Shivsena-VBA का 'मिलन', उद्धव बोले- सुधारने के लिए ठाकरे-अंबेडकर पीढ़ी के वंशज आए साथ

Mumbai Civic Polls: ठाकरे ने इस गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा- आज 23 जनवरी है और इस तारीख को बाबा साहेब ठाकरे की जन्मतिथि पड़ती है। मैं संतुष्ट और खुश हूं कि महाराष्ट्र के कई लोग चाहते थे कि हम साथ आएं। प्रकाश अंबेडकर और मैं...आज हम एक गठबंधन बनाने साथ आए हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर। (फाइल)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई के निकाय चुनाव (Mumbai Civic Polls) से पहले बड़ा और नया सियासी समीकरण देखने को मिला है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shivsena) का वंचित बहुजन आघाडी (Vanchit Bahujan Aaghadi) के साथ गठजोड़ हो गया है। यह ऐलान सोमवार (23 जनवरी, 2023) को ठाकरे की ओर से किया गया।

संबंधित खबरें

उन्होंने आगे कहा- आज 23 जनवरी है और इस तारीख को बाबा साहेब ठाकरे की जन्मतिथि पड़ती है। मैं संतुष्ट और खुश हूं कि महाराष्ट्र के कई लोग चाहते थे कि हम साथ आएं। प्रकाश अंबेडकर और मैं...आज हम एक गठबंधन बनाने साथ आए हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed