Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में मानसून मेहरबान, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, उमस से मिलेगी राहत

Maharashtra Weather Today: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र की राजधानी समेत 12 जिलों में झमामझ बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश से लोगों को उमस से राहत मिलेगी और मौसम कूल-कूल बना रहेगा।

महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट

Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में बीते सप्ताह से ही भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश की राजधानी सहित कई आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश के बाद राहत की सांस ली। पिछले कुछ दिनों से मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे शहर का तापमान कूल-कूल बना हुआ है। लेकिन बारिश के यहां सड़कें तालाब बन गई हैं। सड़कों पर पानी भरा होने के कारण यातायात व्यवस्था धीमी हो गई है। सड़क पर जलजमाव के कारण गड्ढे नहीं दिख रहे हैं, जिसके कारण के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए आपको बताएं किस जिले में कौन सा अलर्ट जारी किया गया है।

महाराष्ट्र के किन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तीन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पुणे, सतारा और नासिक शामिल हैं। विभाग ने बताया कि इन तीनों जिलों में बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले।

इन जिलों में जारी ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 4 जिलों में ऑरेंज और 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, नंदुरबार, पालघर, रायगड और कोल्हापुर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं धूले, मुबई, ठाणे, रत्नागिरी और सिंधूदुर्ग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed