Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर, नासिक से रत्नागिरी तक झूमकर बरसेंगे मेघ; IMD का अलर्ट

Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश से लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलेगी।

Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी मुंबई के साथ 27 जिलों में बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए गए हैं। आईएमडी वेदर फोरकास्ट के अनुसार, 6 जिलों में रेड अलर्ट, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उसके अलावा 12 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में कमी आएगी। इससे शहर का मौसम सुहावना हो जाएगा। आइए आपको बताएं किस जिले में कौन सा अलर्ट जारी किया गया है।

महाराष्ट्र के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

महाराष्ट्र में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए आईएमडी ने 6 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में नंन्दुबार, पालघर, रायगढ़, पुणे, सतारा और रत्नागिरी शामिल है।

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तीन जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज ठाणे, नासिक और जलगांव में झमाझम बारिश होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

End Of Feed