Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर, नासिक से रत्नागिरी तक झूमकर बरसेंगे मेघ; IMD का अलर्ट
Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश से लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलेगी।
Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी मुंबई के साथ 27 जिलों में बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए गए हैं। आईएमडी वेदर फोरकास्ट के अनुसार, 6 जिलों में रेड अलर्ट, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उसके अलावा 12 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में कमी आएगी। इससे शहर का मौसम सुहावना हो जाएगा। आइए आपको बताएं किस जिले में कौन सा अलर्ट जारी किया गया है।
महाराष्ट्र के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
महाराष्ट्र में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए आईएमडी ने 6 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में नंन्दुबार, पालघर, रायगढ़, पुणे, सतारा और रत्नागिरी शामिल है।
ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में आज भी बरसेंगे बादल, इन जिलों में भारी बारिश Alert; जानें अगले 5 दिनों का IMD अपडेट
इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तीन जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज ठाणे, नासिक और जलगांव में झमाझम बारिश होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
मुंबई समेत इन जिलों में येलो अलर्ट
आईएमडी ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें से 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, वहीं अन्य शेष जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मुंबई, अहमदनगर, औरंगाबाद, धुले, जालना और बुलढाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बीड, परभणी, वाशिम, अकोला, यवतमाल, अमरावती, वर्धा, नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा और गढ़चिरौली में हल्की बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें - Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून मेहरबान, 31 जिलों में भारी बारिश के आसार; IMD ने जारी किया अलर्ट
कहां हुई कितनी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को सांताक्रूज वेधशाला में 83 मिमी की बारिश सुबह साढ़े आठ बजे तक दर्ज की गई। कोलाबा में 46 मिमी, रत्नागिरी के हरानाई में 116 मिमी, देहानू में 143 मिमी, छत्रपति संभाजीनगर में 43 मिमी, नांदेड़ में 48 मिमी और परभणी में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited