Rain Alert: महाराष्ट्र में फिर से लौटा आसमानी आफत, कई शहरों में चार दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी

देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले चार दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

clouds

सांकेतिक फोटो।

Rain Alert: महाराष्ट्र में एक बार फिर से आसमानी आफत के बादल लौटकर आए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और सातारा ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर अगले चार दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

चार दिनों के लिए अलर्ट जारी

बता दें कि बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद कई जगहों पर जलजमाव हो गया। इसके अलावा जयपुर, गुरुग्राम, गाजियाबाद में भी भारी बारिश हुई थी। इसी बीच महाराष्ट्र के कई शहरों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ेंः अगले 10 दिनों का मौसम: कहीं फटा बादल तो कहीं बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड; जानें अपने राज्य का हाल

अगस्त में ज्यादा बारिश की संभावना

इधर, आईएमडी ने बताया कि भारत में अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, जबकि अगस्त के अंत तक अल-नीना की अनुकूल स्थितियां देखने को मिल सकती हैं। भारत में कृषि के लिए मानसून बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि कुल खेती योग्य भूमि का 52 प्रतिशत हिस्सा बारिश पर निर्भर है।

आईएमडी ने बताया कि भारत में अगस्त और सितंबर के दौरान 422.8 मिमी की दीर्घावधि औसत का 106 प्रतिशत वर्षा होगी। देश में एक जून से अब तक 453.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 445.8 मिमी होती है। यह सामान्य बारिश से दो प्रतिशत अधिक है क्योंकि जून में सूखा रहने के बाद जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited