महाराष्ट्र में बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड के बीच बारिश की संभावना; IMD ने जारी किया येलो Alert

Maharashtra Weather Updates: महाराष्ट्र में ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक के लिए हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। जानें आईएमडी का ताजा अपडेट...।

फाइल फोटो।

Maharashtra Weather Updates: महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने अगले तीन दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। सुनील कांबले ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अभी जो मौसम चल रहा है, वह सामान्य और मौसमी है। वर्तमान में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच है और अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। हालांकि, अगले दो दिनों में 26 और 27 तारीख को थोड़ी सी थंडरस्टॉर्म गतिविधि होने की संभावना है। इसलिए, हमने मध्य महाराष्ट्र और उत्तर मध्य महाराष्ट्र के लिए गरज के साथ बौछार पड़ने की चेतावनी जारी की है। पुणे, जलगांव, सांगली और सतारा में इन जगहों पर थोड़ी सी थंडरस्टॉर्म गतिविधि हो सकती है।

थंडरस्टॉर्म की चेतावनी जारी

उन्होंने बताया कि थंडरस्टॉर्म गतिविधि पूरे दिन में नहीं होती, बल्कि यह एक या दो घंटे के लिए होती है, इसलिए हमें थोड़ी सी सावधानी बरतनी चाहिए। जब भी ऐसा होता है, तो शेल्टर के अंदर रहना चाहिए और अतिरिक्त सावधानी अपनानी चाहिए। यह चेतावनी केवल 26 और 27 तारीख के लिए है, इसके बाद सामान्य मौसम लौट आएगा।

इस हफ्ते तापमान में गिरावट

उन्होंने आगे कहा कि जब भी सर्दी का मौसम आता है, तो कभी-कभी धुआं या स्मॉग की वजह से दृश्यता कम हो जाती है, जो प्राकृतिक है। इस समय एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) भी मध्यम श्रेणी में रहता है और दृश्यता में कोई असामान्य बदलाव नहीं होता। सर्दी का मौसम हम फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते तक देख सकते हैं। लेकिन 31 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद है। इस साल जो न्यूनतम तापमान है, वह मौसमी तौर पर सामान्य है और इसमें कोई ज्यादा गिरावट नहीं देखी गई है।

End Of Feed