MVA पर बोले पवार तो महाराष्ट्र में मची खलबलीः किया साफ- चंद सीटों को लेकर थी बात, जानें- क्या है पूरा विवाद?

Sharad Pawar statement on MVA Unity: साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले एमवीए की यूनिटी पर पवार की टिप्पणी के बारे में जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सोमवार को सवाल हुआ तो वह बोले, “पवार एक सीनियर और अनुभवी नेता हैं। जब वह कोई बयान देते हैं तो उसका महत्व होता है और वह जो भी कहते हैं उसे गंभीरता से लेना होता है।”

एनसीपी चीफ शरद पवार। (फाइल)

Sharad Pawar statement on MVA Unity: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार के महा-विकास अघाडी (एमवीए) को लेकर दिए बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासी खलबली देखने को मिली। हालांकि, सोमवार (25 अप्रैल, 2023) को उनकी ओर से अपनी टिप्पणी पर सफाई भी दी गई, जिसमें वह बोले कि बातचीत केवल कर्नाटक विधानसभा चुनाव की कुछ सीटों को लेकर थी।

संबंधित खबरें

दरअसल, एक रोज पहले यानी रविवार (24 अप्रैल, 2023) को पवार से सवाल हुआ था कि क्या एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) का गठजोड़ एमवीए 2024 का चुनाव साथ में लड़ेगा? शरद बोले थे, “साथ काम करने की ख्वाइश है, पर सिर्फ इच्छा ही हमेशा काफी नहीं होती। सीट आवंटन...और कोई मसला है या नहीं? इन सब पर फिलहाल बात नहीं हुई है, तो मैं आपको कैसे बता सकता हूं।”

संबंधित खबरें

उन्होंने आगे साफ किया था कि वंचित बहुजन अघाड़ी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर के साथ मीटिंग के वक्त आंबेडकर के नेतृत्व वाले संगठन के एमवीए में शामिल होने के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई थी। उन्होंने सोमवार को बताया, “हमारी बात महज कर्नाटक विस चुनाव की कुछ सीटों को लेकर थी।” इस बीच, सोमवार को एक मराठी न्यूज चैनल ने अनौपचारिक रूप से उनका हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने एमवीए पर टिप्पणी की क्योंकि एमवीए घटकों के बीच सीट वितरण पर कोई स्पष्टता नहीं है और इसमें कुछ और नहीं समझा जाना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed