कोंकण के गुहागर में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में बड़ा हादसा, दो की मौत और 5 गणेश भक्त घायल

कोंकण के रत्नागिरी जिले में गुहागरमें गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में बड़ा हादसा हुआ। दुर्भाग्य से विसर्जन जुलूस के दौरान टेंपो का ब्रेक फेल हो गया। नाच रहे श्रद्धालुओं को टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

गणेश प्रतिमा विर्सजन में हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोंकण के रत्नागिरी जिले में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई जब गुहागर तालुका के पचेरी आगर में गणेश विसर्जन जुलूस चल रहा था। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 17 साल की नाबालिग लड़की और टेंपो ड्राइवर की मौत हो गई है। विसर्जन जुलूस में नाच रहे 5 श्रद्धालु घायल हो गए। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय कोमल नारायण भुवाड और 48 वर्षीय दीपक लक्ष्मण भुवाड के रूप में हुई है। हादसे में मरने वाले दोनों व्यक्ति और घायल गणेश भक्त पचेरी आगर के भुवाडवाड़ी के रहने वाले हैं।

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गुहागर तालुका के पचेरी आगर में गणेश विसर्जन जुलूस चल रहा था। इस समय टेंपो में ड्राइवर के साथ एक 17 साल की लड़की बैठी थी। दुर्भाग्य से विसर्जन जुलूस के दौरान टेंपो का ब्रेक फेल हो गया और टेंपो नीचे की ओर चलने लगा लेकिन जैसे ही टेंपो ड्राइवर की नजर इस पर पड़ी तो वह टेंपो से कूद गया और टेंपो रोकने की कोशिश की लेकिन इस बार टेंपो ड्राइवर से दूर चला गया और सामने नाच रहे श्रद्धालुओं को टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अंदर बैठी 17 वर्षीय लड़की की भी सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घायल ड्राइवर दीपक को पास के अबोलोली ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगे के इलाज के लिए उन्हें डेरवान ले जाया जा रहा था लेकिन उसी वक्त उनकी मौत हो गयी।

नासिक जिले में गणेश विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग डूब गए। इनमें दो का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है जबकि दो लोगों की तलाश जारी है। गुरुवार शाम नासिक में गाडगे महाराज ब्रिज के पास गोदावरी नदी के एक घाट पर दो युवक गणेश की मूर्ति विसर्जित करने के लिए पानी में उतरे। पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगने से वे पानी में समा गये। इसी तरह नासिक में वालदेवी बांध में गणेश विसर्जन के लिए आए बच्चों में से दो बच्चे पानी में डूब गए। शाम करीब छह बजे दोनो के शव मिले।

End Of Feed