यवतमाल में अवैध कोयले की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, करोड़ों का गोलमाल !

महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में अवैध कोयले की बिक्री में पुलिस सघन अभियान चला रही है। यवतमाल पुलिस ने आठ ट्रकों को जब्त किया है जिसमें करोड़ो का माल था।

कोयले के अवैध बिक्री का मामला

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में कोयले की अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। वानी पुलिस और लोकल क्राईम ब्रांच ने केंद्र सरकार को रॉयल्टी का भुगतान किए बिना कोयले का परिवहन करने वाले आठ ट्रकों को ज़ब्त किया 400 करोड से अधिक क़े घोटाले की संभावना हैं। यवतमाल में एक बड़े संयुक्त अभियान में वानी पुलिस और स्थानीय क्राईम ब्रांच ने यवतमाल जिले में कथित रूप से अवैध कोयला ले जा रहे आठ ट्रकों को ज़ब्त किया।पुलिस को जानकारी मिलने के बाद, वानी पुलिस और एलसीबी ने बुधवार सुबह मुकुटबन और वानी के बीच इस बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की। ये ट्रक कथित तौर पर भारत सरकार को रॉयल्टी का भुगतान किए बिना अवैध कोयले का परिवहन कर रहे थे। यवतमाल पुलिस द्वारा जीएसटी और उसके बाद के आयकर की चोरी का भी संदेह है।स्थानीय पुलिस निरीक्षक मामले के जांच अधिकारी प्रदीप सिरस्कर ने बरामदगी की पुष्टि की।

गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई

गुप्त सूचना मिलने के बाद, वानी पुलिस और स्थानीय अपराध शाखा ने आठ ट्रकों पर औचक निरीक्षण करके एक संयुक्त अभियान चलाया। हमें जानकारी मिली थी कि इस ट्रक पर कोयले को केंद्र सरकार को रॉयल्टी का भुगतान किए बिना अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। हमने दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।" ट्रकों से। आगे की जांच यह पता लगाने के लिए की जाएगी कि ट्रक किसके थे और इस बड़े पैमाने पर घोटाले की सही कीमत क्या थी ऐसा बयान उन्होंने दिया है।जप्त किये हुए ट्रको क़े नंबर कुछ इस तरह है MH 40 बीजी 2658, MH 34 BZ 2528, MH 31 CQ 7466, MH 31 CQ 4752, MH 34 BZ 2529, MH 40 BG 0260, MH 29 BE 4089, MH 34 BG 2478 हैं।

End Of Feed