Mumbai News: प्लेन के टॉयलेट में शख्स ने जलाई सिगरेट, पायलट को लगी भनक, फिर...
मस्कट से मुंबई आ रहे एक प्लेन में एक यात्री ने टॉयलेट में सिगरेट जलाई, जिसके बाद पायलट को भनक लगी। भनक लगने के बाद यात्री को पकड़ लिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।
सांकेतिक फोटो।
Mumbai News: ओमान के मस्कट से मुंबई आ रही उड़ान के शौचालय में धूम्रपान करने के आरोप में 51 वर्षीय यात्री को पकड़ा है। अधिकारी ने बताया कि घटना विस्तारा की ‘यूक्रे234’ उड़ान में हुई, जिसने सोमवार रात 11 बजकर 56 मिनट पर मस्कट से महाराष्ट्र की राजधानी के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि उड़ान में सवार बालकृष्ण राजयन विमान के शौचालय गया और सिगरेट पीने लगा।
पायलट को लगी भनक
अधिकारी के मुताबिक, राजयन तमिलनाडु के कन्याकुमारी का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि घटना तब सामने आई जब विमान के पायलट को ‘स्मोक डिटेक्टर’ की वजह से इसका पता चला। अधिकारी ने बताया कि पायलट ने चालक के सदस्यों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने शौचालय की जांच की और वॉश बेसिन से सिगरेट का एक हिस्सा मिला।
यात्री से पूछताछ
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह उड़ान के मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, चालक दल के सदस्यों ने यात्री के अनुचित व्यवहार के बारे में सुरक्षा पर्यवेक्षक को सूचित किया। इसके बाद सुरक्षा अधिकारी यात्री को अपने कार्यालय में ले गए और उसकी हरकत के बारे में पूछताछ की। उसने स्वीकार किया कि उसने शौचालय के अंदर धूम्रपान किया था।
यह भी पढ़ेंः Mumbai News: पारा चढ़ने के साथ बढ़ी एसी ट्रेनों की डिमांड, टिकटों की बिक्री में 30 फीसदी इजाफा
पुलिस ने शुरू की जांच
अधिकारी ने कहा कि राजयन ने सिगरेट जलाने के लिए इस्तेमाल की गई माचिस की डिब्बी भी दिखाई। बाद में उसे शहर के सहार थाने ले जाया गया, जहां सुरक्षा पर्यवेक्षक ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited