ATM ऑपरेट करने में मदद के नाम पर लगाया 8 लाख का चूना, धरा गया ठग; देखें वीडियो

ATM में यदि कोई आपकी मदद करने की कोशिश कर रहा है तो उसे ना कहें और उसके वहां से दूर जाने के बाद ही ATM ऑपरेट करें। क्योंकि मदद के नाम पर ठगी करने वालों की कमी नहीं है। ऐसे ही एक शख्स को ठाणे में गिरफ्तार किया गया है।

एटीएम में मदद के नाम पर ठगी

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी के काम खड़े कर दिए। पुलिस ने कल्याण में एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिस पर बहुत से लोगों को एटीएम ऑपरेट करने में मदद नाम पर ठगा और उन्हें लगभग 8 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस और RBI की तरफ से बार-बार संदेश दिया जाता है कि किसी भी अंजान व्यक्ति से एटीएम ऑपरेट करने में मदद न लें। इसके बावजूद लोग ऐसी गलती करते हैं और फिर अपनी मेहनत की कमाई इन लोगों के हाथों गंवा देते हैं।

@Mumbaikhabar9 नाम से एक एक्स हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें यह शख्स दो महिलाओं को एटीएम मशीन से पैसे निकालने में मदद करता हुआ दिख रहा है। मंगलवार 16 अप्रैल यानी कल अपलोड हुए इस वीडियो के साथ मैसेज में लिखा है - 'इस शख्स को देखें, जिसने कल्याण स्टेशन के बाहर एटीएम में कई महिलाओं को ठगा है। उनकी मदद के नाम पर यह व्यक्ति इनका पिन देख लेता है और उनका एटीएम कार्ड लेकर उन्हें नकली कार्ड थमा देता है। बाद में यह शख्स उनके एटीएम कार्ड की मदद से उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेता है।' इसके साथ इस पोस्ट में इस व्यक्ति का नाम दीपक झा बताया गया है और कहा गया है कि इसने ऐसे 16 क्राइम किए हैं। उसके पास से 72 कार्ड भी मिले हैं।

End Of Feed