नवी मुंबई में 3 वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार, जुए में गंवा चुका था हजारों रुपये

Maharashtra Murder: महाराष्ट्र की नवी मुंबई से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई, जहां पर पड़ोसी ने एक तीन साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर शव को उसी के टॉयलेट में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Navi Mumbai Child Murder Case

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Maharashtra Murder: महाराष्ट्र की नवी मुंबई से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई, जहां पर पड़ोसी ने एक तीन साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर शव को उसी के टॉयलेट में छिपा दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी को जुआ खेलने की लत थी और उसकी पत्नी और पड़ोस में रहने वाली महिला का आए दिन झगड़ा होता रहता था।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अंसारी ने बच्ची की हत्या के बाद शव को टॉयलेट में छिपा दिया था, लेकिन आरोपी अंसारी की योजना कुछ और थी। दरअसल, आरोपी अंसारी बच्ची के परिजनों से फिरौती मांगने की प्लानिंग की थी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के जहांगीरपुरी से 6 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, ट्रांसजेंडर बनकर मांग रह थे भीख; पुलिस ने ऐसे दबोचा

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन साल की बच्ची की हत्या उसके ही पड़ोसी ने कर दी। आरोपी मोहम्मद अंसारी ने बच्ची के शव को बैग में रखकर उसी के टॉयलेट में छिपा दिया था। आरोपी मृतक बच्ची के पिता अमरेश शर्मा का पड़ोसी मोहम्मद अंसारी है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इन दोनों की पत्नियों में आए दिन झगड़ा होता था। मोहम्मद अंसारी को जुआ खेलने की लत थी और वह उसमें हजारों रुपये हार चुका था। उसे पैसों की जरूरत थी। इसलिए उसने बच्ची की हत्या कर अपहरण के नाम पर अमरेश शर्मा से फिरौती मांगने का प्लान बनाया।

यह भी पढ़ें: 38 वर्षीय इरफान अंसारी की मौत; हिंसा के दौरान हुआ था घायल

जांच में जुटे अधिकारी

नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने बताया कि बच्ची के 25 मार्च को लापता होने की शिकायत मिली...जांच के दौरान 27 मार्च की रात पुलिस को बच्ची का शव उसी के घर के टॉयलेट में मिला... तलोजा पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पड़ोसी मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार किया। आगे मामले की जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited