महिलाओं से शादी कर ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार, अबतक 20 से ज्यादा को बना चुका है शिकार
Maharashtra: देशभर में 20 से ज्यादा महिलाओं के साथ शादी कर उन्हें ठगने वाला जालसाज आखिरकार पकड़ा गया। बता दें कि नाला सोपारा निवासी एक महिला ने इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई। जिसको लेकर मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी और उन्होंने 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार
- महिलाओं से शादी कर ठगता था कीमती सामान।
- पुलिस ने 43 वर्षीय जालसाज को किया गिरफ्तार।
- वैवाहिक वेबसाइट से करता था दोस्ती।
Maharashtra: देशभर में 20 से अधिक महिलाओं के साथ कथिततौर पर शादी करने और उनसे कीमती सामान की ठगी करने को लेकर महाराष्ट्र की पालघर जिला पुलिस ने 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि नाला सोपारा निवासी एक महिला की शिकायत की जांच कर रही मीरा भयंदर-वसई विरार (MBVV) पुलिस ने 23 जुलाई को ठाणे जिले के कल्याण से आरोपी फिरोज नियाज शेख को गिरफ्तार किया।
क्या है पूरा मामला?
वरिष्ठ निरीक्षक विजयसिंह भागल ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर उससे दोस्ती की और उससे शादी की। उन्होंने बताया कि शेख ने अक्टूबर और नवंबर 2023 में महिला से 6.5 लाख रुपये की नकदी, एक लैपटॉप और अन्य कीमती सामान लिए। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: सरकारी योजना के प्रचार में सामने आई लापता पिता की तस्वीर, बेटा पहुंचा पुलिस के पास
कीमती वस्तुएं हुईं बरामद
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और गहने बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि शेख वैवाहिक साइट पर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं से संपर्क करता था। इसके बाद वह महिलाओं से शादी कर उनकी कीमती वस्तुएं ठग लेता था।
यह भी पढ़ें: लापता थी 20 साल की यशश्री शिंदे, झाड़ियों में मिला चाकू से गोदा हुआ शरीर; बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 2015 से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात सहित देश के विभिन्न हिस्सों में 20 से अधिक महिलाओं से ठगी की है।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
Mumbai: डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का काम जारी
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited