Mumbai News: बच के रहना रे बाबा! एक रॉन्ग कॉल उड़ गए लाखों रुपये ; ऐसे ठगों ने लगाया चूना
मुंबई की एक प्राध्यापक से एक व्यक्ति द्वारा खुद को पुलिस निरीक्षक बताकर एक लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।

मुंबई में ठगी
मुंबई: मायानगरी अब ठगों के चंगुल में फंसती जा रही है। आए दिन यहां धोखाधड़ी के तमाम केस सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एक प्राध्यापक से एक व्यक्ति द्वारा खुद को पुलिस निरीक्षक बताकर एक लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठगी करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि उनके (प्राध्यापक) बेटे को एक मामले में हिरासत में लिया गया है।
महिला प्रोफेसर से ठगी
अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई और घटना के वक्त प्राध्यापक (58) कॉलेज में थीं। अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि लंच ब्रेक के दौरान प्रोफेसर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिस निरीक्षक विजय कुमार बताया और कहा कि उसके बेटे को एक मामले में हिरासत में लिया गया है। महिला ने अपने बेटे से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
जालसाजों ने ऐसे लगाया चूना
अधिकारी ने कहा कि अपने बेटे को बचाने के लिए उसने जालसाजों द्वारा दिए गए खातों में एक लाख रुपये भेज दिए। कुछ देर बाद जालसाज ने प्राध्यापक को फोन किया और यह घटना किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। प्राध्यापक को संदेह हुआ कि उसके बेटे को हिरासत में लिए जाने की सूचना झूठी थी, तो उसने जुहू पुलिस थाने में संपर्क किया। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

'आतिशी जी मेरी बहन हैं, भाई नहीं'...प्रवेश वर्मा के इस बयान के बाद विधानसभा में छिड़ा संग्राम हुआ खत्म

Ghaziabad के इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

मेरठ हत्याकांड से डरा पति, बीवी का प्रेमी से कराया विवाह; 2 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क...

दिल्ली सरकार भव्य रूप से मनाएगी 'हिंदू नव वर्ष', 'फलाहार कार्यक्रम' का भी होगा आयोजन; कैलाश खेर बांधेंगे समां

छोड़ो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार, नई रेल लाइन बचाएगी आपका समय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited