लव प्रपोजल रिजेक्शन का खौफनाक नतीजा, प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या; आरोपी फरार
महाराष्ट्र के ठाणे में लव प्रपोजल ठुकराने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

सांकेतिक फोटो।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने अपने प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर 23 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसकी बहन को घायल कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार की सुबह भिवंडी के भदवड़ गांव में हुई। शांति नगर थाने के निरीक्षक अतुल अदुरकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के एक ही गांव के रहने वाले महिला और आरोपी राजू महेंद्र सिंह (24) एक-दूसरे के पड़ोसी थे, जिस कारण महिला उसे जानती थी।
प्रेम प्रपोजल ठुकराने पर हत्या
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने आरोपी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिससे वह नाराज था। उन्होंने बताया कि आरोपी सुबह 11:15 बजे महिला के घर में घुसा और रसोई घर के चाकू से उस पर तब तक वार करता रहा, जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गई। उन्होंने बताया कि महिला को बचाने आई उसकी बहन पर भी व्यक्ति ने हमला किया जिससे वह घायल हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया है।
आरोपी की तलाश शुरू
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को भिवंडी के सरकारी अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 103 (हत्या), 333 (चोट पहुंचाने, हमला करने या गलत तरीके से रोकने की तैयारी के बाद घर में जबरन प्रवेश) और भारतीय न्याय संहिता तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

Tamil Nadu के तूतीकोरिन में कुएं में गिरी वैन, 5 लोगों की मौत

आज का मौसम, 18 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौसम का बदलता मिजाज, झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

Rajasthan Weather: राजस्थान में बदलते मौसम का खेल; गर्मी की वापसी, लू का कहर और बारिश की हल्की फुहारें!

Delhi-NCR Weather 18 May 2025: दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बरसेगा पानी, जानें 23 मई तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Weather: बिहार में मौसम का बदला मिजाज; गरज-चमक और बरसात से भीषण गर्मी पर लगेगा ब्रेक!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited