Thane में शादी का झांसा देकर बनाए गायिका के साथ शारीरिक संबंध, फिर आपत्तिजनक फोटो की शेयर, आरोपी गिरफ्तार

Thane News: ठाणे में एक युवक ने गायिका को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक फोटो भी ली। आरोपी द्वारा परिजनों को फोटो भेजने के बाद पीड़िता ने पुलिस में मामले की शिकायत की। पुलिस आरोपी शादी का झांसा देने, शारीरिक संबंध बनाने और बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

शादी का झांसा देकर बनाए गायिका के साथ शारीरिक संबंध

Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शादी का झांसा देकर 25 वर्षीय एक बार गायिका से शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने गायिका के नशे में होने का फायदा उठाया और उसे शादी करने का झांसा दिया। आरोपी ने गायिका के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी ली। इस घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में मामले की शिकायत की। पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और उसे बदनाम करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

शादी का झांसे देकर युवक ने गायिका के साथ बनाए संबंध

सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपी युवक और पीड़ित में दोस्ती हो गई। आरोपी पिछले साल 11 नवंबर को पीड़िता को भिवंडी इलाके में एक लॉज में ले गया, जहां दोनों ने मिलकर शराब पी। नारपोली पुलिस थाने के अधिकारी ने आगे बताया कि जब पीड़िता नशे में थी तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी ले लीं। अधिकारी ने बताया कि अब उसने तस्वीरें पीड़िता के परिचितों को साझा कर दीं। इस घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में मामले की शिकायत की। पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया । उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed