EMI पर मिल रहा आम, स्वाद का मजा लीजिए फिर 12 से 18 महीने में चुकाइए पैसा

Mumbai News: आम विक्रेता गौरव सनस का कहना है कि महंगाई के कारण अब लोग अल्फांसो आम नहीं खरीद रहे हैं। इसलिए ग्राहकोंं को वापस लाने के लिए उसने ईएमआई पर आम बेचने का फैसला किया है। लोग तीन से 18 महीने की ईएमआई पर आम खरीद सकते हैं।

Mango

पुणे में EMI पर मिल रहा आम

Mango on EMI: आपने मोबाइल फोन, टीवी और फ्रिज जैसी चीजें तो EMI पर ली ही होंगी, लेकिन कभी सोचा है कि आम भी किश्तों पर लेकर खाना पड़ेगा। पुणे में एक व्यापारी किश्तों पर ही आम बेच रहा है। आम विक्रेता का कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण लोग स्वाद से समझौता करते हैं, इसलिए उसने ईएमआई पर आम बेचने का फैसला किया है।

दरअसल, पुणे के प्रसिद्ध अल्फांसो (हापुस) आम की कीमत 600-1300 रुपए प्रति दर्जन के बीच है। ऐसे में ज्यादातर लोग महंगा होने के कारण इसे लग्जरी आम समझकर नहीं खाते हैं। आम विक्रेता गौरव सनस का कहना है कि लॉकडाउन के बाद यह देखा गया है कि अल्फांसो आम महंगा होने के कारण लोगों की रुचि कम हो रही है। ऐसे में वह ग्राहकों को छूट के साथ ईएमआई पर आम बेच रहे हैं, जिससे गर्मी के इस सीजन में आम के स्वाद का मचा ले सकें।

ग्राहकों को वापस लाने के लिए 'मैंगो ऑन ईएमआई'आम विक्रेता गौरव सनस का कहना है कि वह अपने पुराने ग्राहकों को वापस लाना चाहता है। इसलिए उसने मैंगो ऑन ईएमआई की सुविधा शुरू की है। जिस तरह से लोग महंगे मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ईएमआई पर खरीदते हैं। उसी तरह वह आम को भी ईएमआई पर खरीद सकते हैं। ग्राहक आम खरीदने के 12 से 18 महीने में पैसे चुका सकते हैं।

आम खरीदने के लिए कार्ड हो रहे स्वाइपगौरव सनस करीब 12 सालों से आम के व्यापार में हैं। उन्होंने बताया कि कई बड़े लोग उनके यहां से आम के डिब्बे के डिब्बे ले जाते हैं। इस बार उन्होंने अपने ग्राहकों को लिए कार्ड स्वाइप की सुविधा शुरू की है, जिससे लोग हजारों रुपये के आम हाथ के हाथ ले जाएं। दुकान पर आम खरीदने के लिए तीन से 18 ईएमआई में भुगतान करने की भी सुविधा दी जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited