Mumbai Water Tankers Strike: मुंबई में वाटर टैंकर एसोसिएशन की हड़ताल से हाउसिंग सोसाइटी, कई मॉल और होटल प्रभावित

Water Tanker Strike: मुंबई में वाटर टैंकर एसोसिएशन हड़ताल पर चल रहे हैं। जिससे होटल, अस्पताल और हाउसिंग सोसाइटी के साथ कई संस्थान प्रभावित हैं। पानी की कमी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि, प्रशासन के एक नए नियम को वाटर टैंकर एसोसिएशन मानने के तैयार नहीं हैं। जिससे पुलिस ने एफआईआर की चेतावनी दी थी।

Mumbai News

मुंबई में वाटर टैंकर संगठनों की हड़ताल से शहर के कई काम हो रहे प्रभावित (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पुलिस की एफआईआर की चेतावनी के बाद हड़ताल पर है एसोसिएशन
  • नए नियमों को स्वीकार करने को तैयार नहीं है एसोसिएशन
  • 9 फरवरी से जारी है वाटर टैंकर एसोसिएशन की हड़ताल

Mumbai News: मुंबई में वाटर टैंकर एसोसिएशन की हड़ताल से मॉल, होटल, अस्पताल, क्लब, निर्माण स्थल और यहां तक कि कुछ हाउसिंग सोसाइटी भी पानी की कमी से जूझ रही हैं। केंद्रीय भूजल प्राधिकरण के नए नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर की चेतावनी दी थी। इसके बाद से 1,500 टैंकर चलाने वाले एसोसिएशन ने 9 फरवरी से हड़ताल शुरू कर दी थी।

एसोसिएशन की ओर से कहा जा रहा है कि, नए नियम से मुंबई में कारोबार करना संभव नहीं हैं। सीएमओ ने हमें आश्वासन दिया था कि, कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि, अचानक आजाद मैदान पुलिस ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि, अगर कोई व्यक्ति निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं करेगा, तो उसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है।

ये है नियम जिसको लेकर हो रहा विवादबता दें कि, नए नियमों में कुओं के आसपास 200 वर्ग मीटर की जगह में, सड़कों या फुटपाथों पर टैंकर भरने पर पूरी तरह प्रतिबंध, अनिवार्य पार्किंग, लवणता परीक्षण और भूजल उठाने के लिए सैटेलाइट मीटर की अनिवार्यता कर दी गई है। वाटर टैंकर एसोसिएशन के महासचिव राजेश ठाकुर ने कहा कि, ये नियम मुंबई के लिए व्यवहार में नहीं लाए जा सकते हैं। व्यवसाय से बाहर जाने के बजाय, हमने व्यवसाय बंद कर देने का निर्णय लिया है। पुलिस की ओर से दंडात्मक कार्रवाई की धमकी दी जा रही है।

हड़ताल से हाउसिंग सोसाइटी भी प्रभावितमुंबई वाटर टैंकर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अंकुर शर्मा ने कहा कि, मुंबई को बीएमसी के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 3,850 मिलियन लीटर पानी प्राप्त होता है। लगभग इतनी ही मात्रा में पानी के टैंकरों से विभिन्न परिसरों में पानी की आपूर्ति की जाती रही है। उन्होंने कहा कि, हमारे टैंकर कई प्रमुख कार्य स्थलों पर पानी पहुंचाते हैं। हड़ताल से हाउसिंग सोसाइटी भी प्रभावित हो रही हैं। एसोसिएशन नहीं चाहता कि लोगों को असुविधा हो, लेकिन अधिकारियों ने वाटर टैंकर एसोसिएशन के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की धमकी दी है। इसके चलते एसोसिएशन ने अपने कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited