Mumbai News: निर्णायक चरण पर पहुंचा मराठा आरक्षण आंदोलन, 1 दिसंबर से होगी क्रमिक अनशन की शुरुआत

Mumbai News: मराठा आरक्षण की मांग फिर से तेज हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने आरक्षण के समर्थन के लिए 1 दिसंबर से महाराष्ट्र के सभी गांवों में क्रमिक अनशन शुरू करने की घोषणा की है।

मराठा आरक्षण आंदोलन 'निर्णायक चरण' तक पहुंच गया है

Mumbai News: मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने सोमवार रात घोषणा करते हुए कहा कि आरक्षण के समर्थन में एक दिसंबर से महाराष्ट्र के सभी गांवों में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों पर समुदाय को आरक्षण के लाभ से वंचित करने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया।
संबंधित खबरें
कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने ओबीसी श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग की है। इसी मुद्दे को लेकर वह आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। जरांगे ने कहा कि यह आंदोलन 'निर्णायक चरण' में पहुंच गया है और समुदाय के सदस्य कानून के भीतर रहकर तथा अहिंसक तरीके से अपने अधिकार के लिए लड़ेंगे।
संबंधित खबरें
नवी मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करने वालों की कोई भी भ्रामक रणनीति काम नहीं करेगी क्योंकि वह आरक्षण के लिए लड़ना जारी रखेंगे। जरांगे ने कहा, 'हमें आरक्षण से वंचित रखने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने एक सुनियोजित साजिश रची है।' महाराष्ट्र सरकार को आरक्षण का मुद्दा सुलझाने के लिए 24 दिसंबर तक का समय दिया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed