Mumbai Hotel Fire: कुर्ला इलाके के एक होटल में लगी भीषण आग, दूर से दिखी ऊंची लपटें, कोई हताहत नहीं

Mumbai Hotel Fire: मुंबई के एक होटल में आग लगने की घटना सामने आई है। सूचना पाकर दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। इस हादसे में होटल का एक बड़ा जलकर खाक हो गया है। हालांकि किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।

होटल में लगी आग

Mumbai Hotel Fire: मुंबई के कुर्ला इलाके में एक होटल में भीषण आग लग गई। जिससे लोगों के बीच हडकंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं। आग इतनी भयंकर थी कि दूर से ही ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही थी। जिसे देख आसपास के लोग भी घबरा गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि आग में होटल को काफी नुकसान पहुंचा है।

दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची

बीएमसी के अनुसार, कुर्ला पश्चिम में रंगून जायका होटल में आग लगी। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मुंबई फायर ब्रिगेड को रात 9:08 बजे आग लगने की सूचना दी गई। जिसके बाद पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। अग्निशमन विभाग के अलावा एम्बुलेंस, चिकित्सा, पुलिस और बिजली आपूर्ति कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस हादसे में किसी के आग में झुलसने की सूचना नहीं है।

End Of Feed