महाराष्ट्र के नासिक में स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से इलाके में दहशत

नासिक शहर के नासिकरोड इलाके के फर्नांडीसवाड़ी में एक स्क्रैप गोदाम में रात एक बजे भीषण आग लग गई। इस गोदाम में प्लास्टिक स्क्रैप का बड़ा स्टॉक होने के कारण आग ने गंभीर रूप ले लिया। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

घटनास्थल की तस्वीर।

Nashik Fire News: नासिक शहर के नासिकरोड इलाके के फर्नांडीसवाड़ी में स्थित एक स्क्रैप गोदाम में बीती रात एक बजे भीषण आग लग गई। गोदाम में भारी मात्रा में जमा प्लास्टिक स्क्रैप के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम में रखे कुछ एलपीजी गैस सिलेंडरों के फटने से आग ने भीषण रूप ले लिया।

दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

घटना की सूचना मिलते ही नासिक नगर निगम की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आस-पास के इलाकों में दहशत

बता दें कि गोदाम में लगी आग से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है।

End Of Feed