Thane Fire: भिवंडी के गोदाम में लगी भीषण आग, दूर तक दिखा धुएं का गुबार, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद

Thane Fire: ठाणे के भिवंडी में गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। दमकल अधिकारी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।

भिवंडी के गोदाम में लगी भीषण आग

Thane Fire: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में स्थित वालशिंद गांव में एक कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई है। ये गोदाम मुंबई-नासिक हाईवे के पास स्थित है। आग की सूचना मिलते ही भिवंडी, कल्याण और ठाणे से दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया।एक अधिकारी ने बताया कि गोदाम में आग रात 2.35 बजे लगी थी। अधिकारी ने बताया कि गोदाम के परिसर से निकलते धुएं के गुबार को दूर से ही देखा जा सकता है। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि आग पर काबू पा लिया गया है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग परिवहन एवं आपूर्ति (लॉजिस्टिक) कंपनी के गोदाम में लगी है। गोदाम में बड़ी मात्रा में हाइड्रोलिक ऑयल, कपड़ा, प्लास्टिक का सामान और केमिकल रखा हुआ था। यही कारण है कि आग तेजी से फैल गई और विकराल रूप ले लिया। पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग पर काबू पाने के बाद ही इसकी वजह के बारे में कुछ पता लग पाएगा।

घटनास्थल पर मौजूद फायर स्टेशन इंचार्ज सुधीर दुशिंग ने बताया कि "रात 3 बजे गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर 6 गाड़ियों को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने 2-3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। दुशिंग ने बताया कि अभी कूलिंग का काम चल रहा है। आग लगने के कारण की अभी जानकारी नहीं है। जांच के बाद ही वजह के बारे में कुछ पता लगेगा।

End Of Feed