Pune Fire News: कुडलवाड़ी इलाके में धू-धू कर जल रही फैक्ट्री, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद

Pune Fire: पुणे के कुडलवाड़ी इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

धूं-धूं करके जल रही फैक्ट्री

Pune Fire News: महाराष्ट्र में पुणे के कुडलवाड़ी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग की सूचना प्राप्त होते ही दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की लपटें और काला धुआं उठते देख घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई है। एनआई ने एक्स पर फैक्ट्री में लगी आग की एक वीडियो भी शेयर की है। दमकल विभाग की टीम का आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। पीसीएमसी के डिप्टी फायर ऑफिसर विनायक नाले ने घटना पर बात की और बताया कि आग अब काफी हद तक बुझ चुकी है। जल्द ही इसे पूरी तरह से बुझा दिया जाएगा। आग बुझाने के बाद यहां कूलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिलहाल आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। न ही आग लगने की वजह का कुछ पता लग पाया है।

पुणे व महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। कई इलाकों में आग लगने की सूचना मिल रही है। भीषण गर्मी के कारण आग के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। कहीं शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बन रहा है तो कुछ इलाकों में एसी फटने से भी आग लग रही है। वहीं हाल ही में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित एक घर में गुरुवार को सुबह एलपीजी सिलेंडर फटने से आग लगने की सूचना मिली। इस घटना में घायल 10 लोगों को दमकल विभाग ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

End Of Feed