Mumbai Fire News: मुंबई में रिहायशी बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर लगी आग, मौके पर दमकल की 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां मौजूद

Mumbai Fire News: मुंबई के सबसे पॉश एरिया में से एक भायखला इलाके में 62 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर आग लगने के सूचना मिलते ही दमकल की 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

मुंबई में रिहायशी बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर लगी आग

Mumbai Fire News: मुंबई के पॉश इलाकों में से एक भायखला इलाके में स्थित 62 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली है। आग लगने की ये घटना मोंटे साउथ (Monte South) बिल्डिंग की है। यहां दसवीं मंजिल पर आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की। दमकल विभाग के साथ पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक तकरीबन 30 लोगों को सीढ़ी के रास्ते बिल्डिंग से बाहर निकाला गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है और न ही किसी के हताहत होने की कोई जानकारी मिली है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम लोगों को रेस्क्यू करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग की स्थिति को जानने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है।

बिल्डिंग की 10वीं मंजिल के फ्लैट में लगी भीषण आग

घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग की 10वीं मंजिल में एक फ्लैट में आग लगी थी। आग शनिवार रात 11:42 के करीब लगी थी। उन्होंने बताया कि पूरी मंजिल पर धुआं फैल गया है। लोगों को वहां से बाहर निकाला गया। अधिकारी ने आगे बताया कि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है। पुलिस और दमकल विभाग आग की वजह की जांच कर रहे हैं।

भीषण गर्मी के कारण आग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मुंबई हो, दिल्ली हो या नोएडा। इन सभी शहरों से आग लगने की खबर सामने आ रही हैं। कहीं शॉर्ट सर्किट से आग लग रही है तो कहीं एसी फटने और अन्य कई कारणों से आग लग रही है।

End Of Feed