महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, 200 फीट खाई में गिरा टैंकर, पांच लोगों की मौत और चार घायल
महाराष्ट्र के कसारा घाट खंड में एक दूध का एक टैंकर 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महाराष्ट्र में भीषण हादसा
Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के कसारा घाट खंड में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां दूध का एक टैंकर खाई में गिर गया। इस हादसे में टैंकर में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और बचाव दल मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
नासिक से मुंबई आ रहा था टैंकर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को करीब तीन बजे एक दूध का टैंकर नासिक-मुंबई हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रहा था। इसी दौरान यह लोहे के एक ‘बैरियर’ से टकरा गया और 200 फुट गहरी खाई में जा गिरा। यह टैंकर दूध लेकर नासिक के सिन्रर से मुंबई की ओर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
शाहपुर उपखंड पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मिलिंद शिंदे ने बताया, ‘‘टैंकर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पांचों मृतक और चार घायल मुंबई जाने के लिए टैंकर पर सवार हुए थे। उन्होंने बताया कि पांच वर्षीय बच्चे समेत सभी घायलों को उपचार के लिए गोटी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Rajasthan में मिशन मोड पर भर्तियां, 7674 नर्सिंग ऑफिसर की पोस्टिंग के आदेश; हेल्थ डिपार्टमेंट में भरे जाएंगे 20 हजार पद
Bihar Police का जनवरी का रिपोर्ट कार्ड जारी, 2 मुठभेड़ में 3 अपराधी ढेर
Ghaziabad में स्टील कारोबारी के घर करोड़ों की डकैती, पुलिस पर भड़के MLA नंद किशोर गुर्जर
Delhi Pollution: दिल्ली में AQI में गिरावट के चलते GRAP-3 लागू, नहीं कर पायेंगे ये काम!
'मुंबई लोकल' में हत्या का प्रयास, सनकी ने की चाकूबाजी; महिलाओं के साथ की अभद्रता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited