महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, 200 फीट खाई में गिरा टैंकर, पांच लोगों की मौत और चार घायल

महाराष्ट्र के कसारा घाट खंड में एक दूध का एक टैंकर 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र में भीषण हादसा

Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के कसारा घाट खंड में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां दूध का एक टैंकर खाई में गिर गया। इस हादसे में टैंकर में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और बचाव दल मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

नासिक से मुंबई आ रहा था टैंकर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को करीब तीन बजे एक दूध का टैंकर नासिक-मुंबई हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रहा था। इसी दौरान यह लोहे के एक ‘बैरियर’ से टकरा गया और 200 फुट गहरी खाई में जा गिरा। यह टैंकर दूध लेकर नासिक के सिन्रर से मुंबई की ओर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

शाहपुर उपखंड पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मिलिंद शिंदे ने बताया, ‘‘टैंकर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पांचों मृतक और चार घायल मुंबई जाने के लिए टैंकर पर सवार हुए थे। उन्होंने बताया कि पांच वर्षीय बच्चे समेत सभी घायलों को उपचार के लिए गोटी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

End Of Feed