महिला को ऑनलाइन सस्‍ती थाली ऑर्डर करना पड़ा भारी, 200 के चक्‍कर में 8.46 लाख गवाएं

Mumbai News: मुंबई के बांद्रा में एक महिला के साथ लाखों की ठगी की गई है। महिला ने एक फेमस रेस्‍टोरेंट चेन के नाम पर ऑफर का विज्ञापन देखकर ऑनलाइन खाने का ऑर्डर किया था। आरोपियों ने महिला को झांसे में लेकर उसके अकाउंट से 8.46 लाख रुपये निकाल लिए।

साइबर फ्रॉड

मुख्य बातें
  • महिला ने एक फेमस रेस्‍टोरेंट चेन के नाम पर देखा था विज्ञापन
  • आरोपियों ने झांसे में लेकर हासिल कर ली ड‍ेबिट कार्ड की डिटेल
  • ऑफर में बताया गया था 200 रुपये की दो खाने की थाली

मुंबई के बांद्रा में एक अधेड़ उम्र की महिला को ऑनलाइन थाली ऑर्डर करना भारी पड़ गया। शातिर ठगों ने महिला को अपने झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से 8.46 लाख रुपये निकाल लिए। ऑनलाइन ठगी की शिकार होने वाली 57 साल महिला बांद्रा के हिल रोड पर रहती है। महिला ने इस संबंध में बांद्रा पुलिस में मामला दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि, उसने एक सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर एक नामी रेस्‍टोरेंट चेन में 200 रुपये की थाली और उसके साथ एक थाली बिल्‍कुल मुफ्त का विज्ञापन देखा था।

संबंधित खबरें

महिला के अनुसार, इस लुभावने ऑफर को देखकर उसने विज्ञापन के नीचे दिए गए लिंक पर क्लि‍क किया। इसके साथ ही महिला ने उस लिंक में जाकर अपनी पर्सनल जानकारी देने के बाद जब क्लिक किया तो पे करने के लिए ड‍ेबिट कार्ड की डिटेल मांगी गई। कार्ड की डिटेल भरने के तुरंत बाद महिला के पास दीपक नाम के एक शख्‍स का कॉल आया। महिला ने बताया कि, फोन करने वाले ने बताया कि, वह रेस्‍टोरेंट के हेड ऑफिस से बात कर रहा है। उसने महिला को बताया कि, वह उनके मोबाइल पर एक और मैसेज भेज रहा है।

संबंधित खबरें

आरोपियों ने 27 बार में निकाले पैसे

संबंधित खबरें
End Of Feed