Mumbai: ट्रेन में सीट को लेकर खूनी संघर्ष, किशोर ने की शख्स की हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी

Mumbai News: मुंबई लोकल ट्रेन में सीट को लेकर हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। यहां एक नाबालिग ने एक शख्स चाकू मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

police

मुंबई में सीट को लेकर खूनी संघर्ष

Mumbai News: मुंबई के घाटकोपर में ट्रेन की सीट को लेकर दो लोगों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। सीट को लेकर नाबालिग लड़के ने एक शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस घटना को देख स्टेशन पर हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग ने पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया बदल लिया था। घटना की जांच कर रही पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग को हिरासत में ले लिया और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार किया गया।

ट्रेन सीट को लेकर शख्स को उतारा मौत के घाट

मुंबई पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान अंकुश के रूप में की है। अधिकारी ने बताया कि 14 नवंबर को अंकुश छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली फास्ट ट्रेन में यात्रा कर रहा था। तभी एक नाबालिग के साथ सीट को लेकर उसकी बहस हो गई। इस दौरान अंकुश ने नाबालिग को थप्पड़ मार दिया। अगले दिन सुबह अंकुश घाटकोपर गया था और प्लेटफॉर्म नंबर 4 के पास टहल रहा था, तभी एक दिन पहले की घटना से गुस्साया नाबालिग वहां पहुंचा और अंकुश पर चाकू से हमला किया। गंभीर रूप से घायल अंकुश को तुरंत राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

ये भी पढ़ें - Ghaziabad में चेन स्नेचिंग करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, राहगीरों से लूट की वारदात को देता था अंजाम

पुलिस से बचने के लिए बदला रूप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस की टीम ने प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग की तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने पुलिस से बचने के लिए बाल कटवा कर अपना हुलिया बदलने की कोशिश की। लेकिन इसका उसे कोई लाभ नहीं हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके बड़े भाई को हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू को छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग ने कबूली हत्या की बात

पुलिस द्वारा नाबालिग से पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात को कबूल कर लिया है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद चाकू को अपने घर की छत पर छिपा दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग को किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited